नागपुर हिंसा पर आरएसएस के बयान की उद्धव ठाकरे ने की तारीफ

महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा और इसके बाद आए आरएसएस के बयान पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं आरएसएस को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने उन लोगों को दफन कर दिया, जिन्होंने औरंगजेब की कब्र का मुद्दा उठाया था. हम उन लोगों से ऊब चुके हैं, जो पुराने मुद्दे उठाते रहते हैं, जिन्होंने पुलिस पर हमला किया, उनके हाथ काटने चाहिए. आज विपक्षी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की क्योंकि सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वो नुकसानदायक है.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल की भी सरकार को सही तरीके से चलाने की जिम्मेदारी होती है, उन्हें सरकार के कान खींचने चाहिए. हमें उम्मीद थी कि इतने बड़े बहुमत से जीतने के बाद वो लोगों के लिए काम करेंगे. मगर, ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा. आज कई सालों बाद नागपुर में दंगे हुए हैं. मैं फिर कहूंगा कि आरएसएस का मुख्यालय नागपुर में है और यह मुख्यमंत्री की होम पिच है. औरंगजेब की कब्र औरंगाबाद में है लेकिन दंगे नागपुर में हुए. ये जांच का विषय है कि हिंसा किसने की. क्या यह सिर्फ एक संयोग है?

गलतियां छिपाने के लिए हथकंडे अपना रही सरकार

उद्धव ने कहा, मुझे लगता है कि ये सरकार अपनी गलतियों को छिपाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. मैं इस पर जल्द ही विस्तार से बोलूंगा. ये लोग केवल जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं. दिशा सालियान मौत मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा, मुझे आश्चर्य है कि इस मुद्दे को पिछले सत्र में क्यों नहीं उठाया गया. किसान आत्महत्या कर रहे हैं, उस पर क्या?

फिर दोहरी नीति क्यों अपनाई जा रही है?

उन्होंने कहा, देशमुख की हत्या हुई, उनकी बेटी जो न्याय की मांग कर रही है, उसका क्या? यह मामला अदालत का है, वहीं चर्चा होने दें. कब्र को सुरक्षा किसने दी? वो इसे हटाना चाहते थे तो फिर दोहरी नीति क्यों अपनाई जा रही है? यह अच्छी बात है कि आरएसएस ने इसके खिलाफ बयान दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here