उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की फिर चेकिंग, एक दिन पहले भी ली गई थी तलाशी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच में शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की एक बार फिर से चेकिंग हुई है. उद्धव आज उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. जैसी ही उद्धव ठाकरे का हेलीकॉप्टर लैंड किया चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंच गई. इसके बाद हेलीकॉप्टर की चेकिंग की गई. एक दिन पहले यानी सोमवार को भी उद्धव के हेलीकॉप्टर और उसमें रखी चीजों की चेकिंग हुई थी. खुद उद्धव ठाकरे ने चेकिंग का वीडियो बनाया था.

बताया जा रहा है कि जब चुनाव आयोग के अधिकारी हेलीकॉप्टर की चेकिंग कर रहे थे तो उद्धव ठाकरे ने टीम से अपॉइंटमेंट लेटर मांगा. इसके बाद आईडी कार्ड भी दिखाने के लिए कहा. इसके अलावा उद्धव ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से जेब में कितने पैसे हैं उसे भी दिखाने के लिए कहा.

एक दिन पहले यवतमाल में ली गई थी तलाशी

एक दिन पहले यवतमाल के वणी विधानसभा क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी की बैठक हुई. बैठक में शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हुए. हेलीपैड पर उनके उतरते ही उद्धव ठाकरे और मिलिंद नार्वेकर के बैग की जांच की तलाशी ली गई. इससे उद्धव ठाकरे नाराज हो गए. इस बैग चेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. साथ ही उन्होंने अपने भाषण में इस मुद्दे पर महायुति पर भी निशाना साधा जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरम हो गई है.

हेलीकॉप्टर की चेकिंग पर बिफरे शरद पवार

शरद पवार ने बैग चेकिंग पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तय कर लिया गया है कि सत्ता का इस्तेमाल कैसे करना है और अपने विरोधियों को कैसे परेशान करना है. यह सत्ता में बैठे लोगों की साजिश है, इसलिए इसे बर्दाश्त करना होगा. इसको लेकर नाराजगी जाहिर करना जरूरी है. विरोधियों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है. शरद पवार ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जिसका चुनाव पर बड़ा असर पड़े.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here