मस्जिदों के सर्वे पर वाड्रा ने जताई नाराजगी, कहा इससे बढ़ेगा तनाव

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद और सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का कहना है कि एक तरफ लोग महंगाई से परेशान हैं, किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में विकास के बजाय मस्जिदों की खुदाई का राजनीति के केंद्र में होना बेहद गलत है. उन्होंने सांप्रदायिक मुद्दों में संभावित वृद्धि की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि मस्जिदों का सर्वेक्षण गलत है.

दरअसल रॉबर्ट वाड्रा देशभर के अलग-अलग धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को वो मुंबई के मशहूर हाजी अली दरगाह पहुंचे, जहां उन्होंने चादर चढ़ाई और देश के साथ ही अपने परिवार के लिए दुआ मांग. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मस्जिदों पर किए जा रहे सर्वेक्षणों पर अपनी चिंता जाहिर की साथ ही इसे गलत बताया. वाड्रा ने कहा कि वो चाहते हैं कि समाज में भाईचारा बना रहे.

‘धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए’

उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखा जाना चाहिए, क्योंकि भारत एक विविधतापूर्ण एवं धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान हैं और किसान विरोध कर रहे हैं, ऐसे में भी मस्जिदों की खुदाई पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जो गलत है. वाड्रा ने कहा कि इससे विकास के बजाय सांप्रदायिक मुद्दे बढ़ेंगे और अशांति पैदा होगी.

वाड्रा ने कहा कि हम एक विविधतापूर्ण राष्ट्र हैं और हमें धर्मनिरपेक्ष होने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए धर्म और राजनीति को अलग-अलग रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना चाहते हैं. वाड्रा ने मस्जिदों के सर्वेक्षण को गलत ठहराया.

‘हरियाणा और महाराष्ट्र में BJP की जीत से लोग हैरान’

इसके आगे उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर भी बात की. वाड्रा ने कहा कि ईवीएम की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है. हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों से हर कोई हैरान है. उन्होंने सवाल किया कि अगर लोग बीजेपी की सरकारों से नाराज थे, तो पार्टी इन राज्यों में चुनाव कैसे जीत गई. अगर हरियाणा में लोग बीजेपी सरकार से खुश हैं, तो किसान विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं.

‘BJP की आंखों में आंखें डालकर सवाल पूछेंगी प्रियंका’

वहीं प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि वायनाड एक सुपर निर्वाचन क्षेत्र बनेगा, क्योंकि इसका प्रतिनिधित्व प्रियंका कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वो महिलाओं की एक मजबूत आवाज बनेंगी और देश के सामने मौजूद मुद्दों को उठाएंगी. वाड्रा ने कहा कि प्रियंका बीजेपी की आंखों में आंखें डालकर उनसे सवाल पूछेंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भविष्य अच्छा है, क्योंकि संसद में प्रियंका और राहुल की मौजूदगी लोगों की आवाज को मजबूत करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here