महाराष्ट्र की नई कैबिनेट का रास्ता साफ, कल शपथ ग्रहण समारोह

महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन के बाद अब सबकी निगाहें मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हैं. देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महायुति सरकार में सत्ता बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नए मंत्रियों को कल सुबह 11 बजे शपथ दिलाई जाएगी. हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अलग-अलग मुलाकात की थी. इसके बाद नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तारीख 14 दिसंबर तय की गई थी.

महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से चलने की उम्मीद है. ऐसे में उससे पहले नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं. ऐसे में सरकार में कुल 43 मंत्री शामिल हो सकते हैं. वहीं, पार्टीवार देखा जाए तो बीजेपी को सबसे ज्यादा 132 सीटें मिली हैं. शिंदे की शिवसेना को 57 और एनसीपी (अजीत) को 41 सीटें मिली हैं. वहीं, अजित गुट के विधायक का कहना है कि ‘अर्थ मंत्रालय नहीं मिला तो महायुति का भी अर्थ नहीं रहेगा’.

अजित पवार को मिलना चाहिए वित्त मंत्रालय- NCP विधायक

महाराष्ट्र के नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनसीपी अजित गुट के विधायक ने वित्त मंत्रालय न मिलने की चेतावनी दी है. अजित गुट के विधायक का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार में वित्त यानी अर्थ मंत्रालय अजित पवार को दिया जाना चाहिए. क्योंकि पिछली महागठबंधन सरकार में यह मंत्रालय उनके पास था. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अजित पवार को वित्त मंत्रालय मिलेगा. यह सिर्फ हमारी ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की जनता की मांग है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अर्थ मंत्रालय नहीं मिला तो महायुति का भी अर्थ नहीं रहेगा.

अजित पवार के पास पिछली महायुति सरकार में भी वित्त मंत्रालय था. वहीं, माना जा रहा है कि इस बार भी यह मंत्रालय उनके पास हो सकता है. वहीं डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को लेकर कहा जा रहा था कि वह गृह मंत्रालय की मांग कर रहे हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इसी को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली का दौरा किया था.

अजित गुट को 10, शिंदे को 11 मंत्रालय मिलने की उम्मीद

देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू से भी औपचारिक मुलाकात की. माना जा रहा है कि फडणवीस का दिल्ली दौरा कैबिनेट विस्तार को लेकर था. गुरुवार को डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद अजित पवार ने कैबिनेट विस्तार के लिए 14 दिसंबर की तारीख का ऐलान किया.

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने कुल 288 सीटों में से 230 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की है. वहीं पार्टी को मिली सीटों के हिसाब से बीजेपी 22 मंत्रालय अपने पास रख सकती है. वहीं अजित गुट को 10 और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 11 मंत्रालय मिलने की उम्मीद है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक 14 दिसंबर को महाराष्ट्र के नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ 14-15 मंत्री ही शपथ लेंगे. बाकी को बाद में मंत्रिमंडल का विस्तार करके शामिल किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here