हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उठाएंगे कदम: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर-पल बदल रहे हैं। एक तरफ जहां पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे की फ्लोर टेस्ट को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई चल रही है। वहीं खुद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं। इन तमाम घटनाक्रमों के बीच शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के विधायक गुवाहाटी के होटल से निकलकर हवाई अड्डे की ओर रवाना हो गए। गुवाहाटी हवाई अड्डे पर शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला अब से थोड़ी देर में आएगा, हम आदेश के अनुसार कदम उठाएंगे। 

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव से गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे उद्धव ठाकरे सरकार का शक्ति परीक्षण कराने को कहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिंदे गुट के लिए गोवा के ताज रिजॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में 70 कमरे बुक किए गए हैं। यहां पर रात भर रुकने के बाद गुरुवार सुबह सभी विधायक एकसाथ फ्लाइट से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और सीधे महाराष्ट्र विधानसभा जाएंगे। 

इससे पहले एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उन्हें 50 विधायकों का समर्थन हासिल है और विधानसभा में संख्याबल की ‘‘किसी भी परीक्षा’’ में वह उत्तीर्ण होंगे। शिंदे के अनुसार उन्हें समर्थन करने वाले विधायकों में शिवसेना के बागी सदस्य और निर्दलीय विधायक शामिल हैं। यहां एक दिन में दूसरी बार कामख्या मंदिर के दर्शन करने आए शिंदे ने जोर देकर कहा, ‘‘हमारे पास 50 विधायक हैं, जो पार्टी के दो तिहाई विधायकों से अधिक हैं। हम सदन में बहुमत परीक्षण को लेकर चिंतित नहीं है और किसी भी परीक्षा में सफल होंगे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here