विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमरावती में चुनावी सभा संबोधित की. उन्होंने कहा, जब औरंगजेब जैसा बर्बर आक्रांता भारत में शासन कर रहा था, तब छत्रपति शिवाजी महाराज ने उसकी सत्ता को चुनौती दी थी.उन्होंने यूपी में आगरा के एक म्यूजियम से जुड़ा किस्सा भी सुनाया.

सीएम योगी ने कहा, मुझे याद है कि जब 2017 में मुझे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया, तब मैं आगरा गया था. मैं निरीक्षण कर रहा था तो मुझे बताया गया कि वहां एक मुगल संग्रहालय बन रहा है. मैंने कहा कि मुगल का भारत और आगरा से क्या संबंध है? हमने कहा कि भारत का संबंध छत्रपति शिवाजी महाराज से है. इस म्यूजियम का नाम बदलो. यह संग्रहालय मराठा और छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रतीक बनना चाहिए.

महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, राहुल गांधी डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की विचारधारा के विरोधी हैं. कई शहरी नक्सली देश के खिलाफ लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य में चुनाव से पहले नागपुर में होने वाला राहुल का संविधान सम्मान सम्मेलन बंद दरवाजे के पीछे होने वाला कार्यक्रम क्यों है.

बावनकुले ने कहा, 165 से अधिक शहरी नक्सली संगठन देश के खिलाफ गुस्सा पैदा कर रहे हैं. राहुल गांधी संविधान की रक्षा का नाटक करते हैं. एक तरफ वो संविधान की रक्षा की बात करते हैं और दूसरी तरफ संविधान द्वारा मीडिया को दिए गए अधिकारों का दमन कर रहे हैं.