महाराष्ट्र की राजनीति में जो हो रहा है उसका भाजपा से कोई लेना नहीं: रामदास

महाराष्ट्र के राजनीति घटनाक्रम पर भाजपा की नजर बनी हुई है। ताजा घटनाक्रम पर चर्चा के लिए भाजपा के सहयोगी रामदास आठवले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई। बैठक में शामिल रामदास आठवले ने कहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में जो कुछ भी हो रहा है, उसमें भाजपा का कोई रोल नहीं है. हम फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। मीडिया से बात करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस से बात की है, उन्होंने कहा कि शिवसेना में अंदरूनी कलह से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

रामदास अठावले ने कहा कि हमने सरकार बनाने के बारे में नहीं सोचा है। हम देखेंगे कि आने वाले समय में क्या होता है। शरद पवार, अजीत पवार, उद्धव ठाकरे,संजय राउत के ये कहने के बारे में कि वे बहुमत दिखाएंगे, इतने सारे विधायक आपको छोड़ चुके हैं, शिवसेना से 37 और 7-8 निर्दलीय,आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अपने बीच के विवाद को खुद सुलझा लेंगे, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here