मुंबई। राकांपा (शरद गुट) की नेता एवं बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने मांग की है कि राज्य सरकार उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को वापस लेकर उन्हें आम लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात कर दे। सुप्रिया ने बुधवार को पिछले कुछ महीनों में राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए यह बात कही।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सुप्रिया ने प्रदेशभर के व्यक्तियों को दी गई सुरक्षा की तत्काल समीक्षा की मांग करते हुए एक बयान में कहा कि पुलिस बल का एक बड़ा हिस्सा मौजूदा और पूर्व विधायकों को सुरक्षा प्रदान करने में खर्च होता है। उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन पर मौजूदा दबाव को देखते हुए, ऐसी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना अनुचित है।

बिगड़ती कानून व्यवस्था का दिया हवाला

राकांपा (शरद गुट) की नेता ने कहा, 'इसलिए, मैं गृह मंत्री से अनुरोध करती हूं कि मेरी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को तुरंत वापस लिया जाए। इन अधिकारियों को जनता की सुरक्षा के लिए फिर से नियुक्त किया जाना चाहिए। पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति तेजी से गंभीर हो गई है।'

सुप्रिया ने कहा कि नागरिक असुरक्षित वातावरण में रह रहे हैं और लगातार घटनाओं ने भय का माहौल पैदा कर दिया है। महिलाएं, युवा और वृद्ध विशेष रूप से असुरक्षित हैं। अपराधी कानून के डर के बिना खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पुलिस पर व्यवस्था बनाए रखने का भारी दबाव पड़ रहा है।

होनी चाहिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा: सुप्रिया

सुले ने अपने बयान में कहा कि इसके अलावा, राज्य भर में व्यक्तियों को प्रदान की गई सुरक्षा की तत्काल समीक्षा की जानी चाहिए। जिन लोगों को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है, उनसे इसे वापस लेना चाहिए और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को फिर से तैनात करना चाहिए।