अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन 9 जुलाई से शुरू हुए थे और 15 जुलाई तक चलेंगे. हल्दी से लेकर मेहंदी और फिर बारात में नाचते सेलिब्रिटीज, सभी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे. सलमान खान से लेकर शाहरुख और रणवीर सिंह से प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस तक ने शादी में जमकर ठुमके लगाए. अब 14 जुलाई को रिसेप्शन यानी मंगल उत्सव सेरेमनी में प्रीतम परफॉर्म करेंगे और गेस्ट को एंटरटेन करेंगे.
सोशल मीडिया पर लोग इस बात पर चर्चा करने लगे कि क्या अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच सब कुछ ठीक नहीं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शादी के दोनों ही दिन हुए कार्यक्रमों में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेले पहुंचीं. उधर बच्चन परिवार अलग पहुंचा. तस्वीरें वायरल हुईं तो फैंस इस रिश्ते को लेकर चिंतित नज़र आए. सवाल पूछने लगे और कई लोग अपने विचार प्रकट करने लगे.

इस तस्वीर से सवालों पर फुल स्टॉप!
एक तरफ ऐश्वर्या और अभिषेक के अलग होने की अफवाहें उड़ रही थीं, तभी दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आती है. इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक साथ दिखाई दे जाते हैं. सेलेब्स पर नज़र रखने वाले इंस्टा पेज इंस्टैंट बॉलीवुड ने इवेंट की इनसाइड तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अलग होने की अफवाहों के बीच अंबानी वेडिंग में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ नज़र आए.”
तस्वीर में दिख रहा है कि अभिषेक, आराध्या और अभिनेता ऋतिक रोशन एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक की ओर देख रही हैं. इस तस्वीर के अलावा भी एक तस्वीर इंटरनेट पर घूम रही है, जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ बैठे नज़र आ रहे हैं.
प्रीतम बॉलीवुड म्यूजिक लवर्स को कुछ मैजिकल ट्रैक देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘क्या मुझे प्यार है’, ‘पी लूं’, ‘हम जो चलने लगे’ और’ हवाएं’ जैसे रोमांटिक ट्रैक से लेकर ‘मौजां ही मौजां’, ‘सेल्फी ले ले रे’, ‘ब्रेकअप सॉन्ग’, ‘डांस का भूत’, ‘व्हाट झुमका’ तक कई धमाकेदार गाने बनाए हैं. अब उनके म्यूजिक का मजा अनंत और राधिका के रिसेप्शन में देखने को मिलने वाला है, जहां वो कपल के लिए स्पेशल परफॉर्म करेंगे.
ये स्टार्स भी करेंगे परफॉर्म
प्रीतम ही नहीं रिसेप्शन में कई और कलाकार भी समा बांधने के लिए तैयार हैं. इनमें एआर रहमान , जोनिता गांधी, मोहित चौहान और उदित नारायण के नाम भी शामिल हैं. सभी कपल के लिए रिसेप्शन में अपनी-अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देंगे. इंडियन स्टार्स ही नहीं इंटरनेशनल स्टार्स भी प्रोग्राम में शामिल होंगे. प्री वेडिंग में रिहाना, संगीत में जस्टिन बीबर और अब रिसेप्शन में एडेल और ड्रेक भी परफॉर्म कर सकते हैं.
वीडियो आ रहे सामने
12 जुलाई को शादी में बॉलीवुड ही नहीं साउथ के भी कई सितारें दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर सभी के वीडियो सामने आ रहे हैं. एक वीडियो में जहां रजनीकांत, अमिताभ बच्चन के पैर छूते नजर आए, तो वहीं शाहरुख खान ने जया बच्चन और अमिताभ बच्चन का आशीर्वाद लिया. ऐसे ही कई और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं.