पंजाब में आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह सीट पार्टी के सांसद संजिव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। उपचुनाव 24 अक्टूबर को आयोजित होगा।
पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में सर्वसम्मति से गुप्ता के नाम को अंतिम रूप दिया गया। ट्राइडेंट ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और जाने-माने उद्योगपति गुप्ता ने हाल ही में पंजाब योजना बोर्ड के वाइस चेयरमैन और श्री काली माता मंदिर प्रबंधक समिति के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
AAP के पास राज्यसभा चुनाव में पर्याप्त बहुमत है, इसलिए गुप्ता की जीत को लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी इसे केवल चुनावी सफलता नहीं, बल्कि अपनी विचारधारा और मूल्यों का प्रतिनिधित्व भी मान रही है। वरिष्ठ नेताओं ने गुप्ता को बधाई दी है और विश्वास जताया है कि वे संसद में आम आदमी की आवाज़ को मजबूती से उठाएंगे।
उपचुनाव प्रक्रिया के अनुसार, नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर को जारी होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदान 24 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और शाम को ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
यह सीट पहले लुधियाना पश्चिम से उपचुनाव जीतने वाले संजीव अरोड़ा के पास थी। अरोड़ा ने यह चुनाव तब जीता था जब आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी का जनवरी में निधन हो गया था।
राज्यसभा सीट खाली होने के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया इसमें प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि, केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि वे राज्यसभा नहीं जाएंगे।