जालंधर: जांच में सात नामांकन कैंसिल, अब उपचुनाव के मैदान में बचे 16 उम्मीदवार

जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की जांच की गई। जांच के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कुल 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से जांच के दौरान सात नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। वहीं 12 कवरिंग उम्मीदवार भी मैदान में थे। कुल 35 नामांकन हुए थे। 

उन्होंने कहा कि राज कुमार, इंद्रजीत सिंह, विशाल, अजय कुमार भगत, नीटू शटरांवाला, अजय, वरुण कलेर, अमित कुमार, आरती और दीपक भगत (सभी निर्दलीय) के अलावा, भाजपा के शीतल अंगुराल, शिरोमणि अकाली दल (अ) के सरबजीत सिंह, बसपा के बिंदर कुमार, आम आदमी पार्टी के महिंदर पाल, कांग्रेस की सुरिंदर कौर, शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर के नामांकन वैध पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं, उनमें अंजू अंगुराल कवरिंग कैंडिडेट भाजपा, करण सुमन कवरिंग कैंडिडेट कांग्रेस, अतुल भगत कवरिंग कैंडिडेट आम आदमी पार्टी, परमजीत मल्ल कवरिंग कैंडिडेट बीएसपी के पर्चे खारिज हुए हैं, क्योंकि इनमें मुख्य पार्टियों के नामांकन पत्र शामिल हैं। 

इसके अलावा इकबाल चंद, जिनके प्रस्तावक होशियारपुर जिले से थे, बलविंदर कुमार को आवश्यक 10 प्रस्तावक न होने के कारण और महेंद्रपाल का नामांकन फॉर्म 2-बी पर उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षर न करने और आवश्यक 10 प्रस्तावक न होने के कारण खारिज कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here