मोगा जिले के गांव चंद नवां में तीन दिन से लापता 28 वर्षीय युवक जतिंदर सिंह का शव मंगलवार को गांव के नाले से बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया और न्याय की मांग को लेकर थाना बाघापुराना के बाहर धरने पर बैठ गए।

जानकारी के अनुसार, जतिंदर सिंह 15 नवंबर को सुबह घर से काम पर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद 16 नवंबर को उसके परिवार ने बाघापुराना पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शव मिलने के बाद परिजन और ग्रामीणों में रोष फैल गया। लोगों ने शव को नाले से निकालने की प्रक्रिया में बाधा डाली और पांच संदिग्ध व्यक्तियों के नाम पुलिस को बताए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने इनमें से कुछ नाम हटाने का प्रयास किया, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई।

जतिंदर की मां, कुलवंत कौर ने कहा कि उनका बेटा अविवाहित था और एक फैक्ट्री में लिफाफे की पैकिंग का काम करता था। उनके अनुसार, पिछले दो साल से कुछ जमींदार परिवारों के युवकों के साथ उनके बेटे का विवाद चल रहा था। परिजन का मानना है कि इसी रंजिश के चलते जतिंदर की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया।

थाना बाघापुराना के पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि मृतक की मां के बयान के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की जांच जारी है।