राजस्थान के भरतपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ कार कंपनी के छह कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। यह कार्रवाई उपभोक्ता की शिकायत पर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने ‘मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट’ वाली कार बेची।
शिकायतकर्ता कीर्ति सिंह, जो पेशे से वकील हैं, ने बताया कि उन्होंने 2022 में करीब 24 लाख रुपये की हुंडई अल्कजार कार खरीदी थी। इसके लिए उन्होंने एडवांस राशि और लोन दोनों का भुगतान किया। उनका कहना है कि कार खरीदने के कुछ समय बाद ही उसमें गंभीर तकनीकी खराबियां सामने आने लगीं। एक्सिलरेटर दबाने पर इंजन की आरपीएम बढ़ जाती, लेकिन स्पीड नहीं बढ़ती और गाड़ी जोर से हिलने लगती।
समस्या की जानकारी कंपनी और डीलर दोनों को दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। डीलर ने इसे “मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट” बताते हुए कहा कि खराबी को ठीक नहीं किया जा सकता। यहां तक कि उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि गाड़ी को एक घंटे खड़ा रखकर 2000 आरपीएम पर चलाएं, जिससे चेतावनी अपने आप हट जाएगी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस खराबी के कारण कई बार परिवार की जान तक जोखिम में पड़ी।
शिकायत पर पहले भरतपुर की सीजेएम कोर्ट संख्या-2 में निजी इस्तगासा दायर किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने मथुरा गेट थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि कंपनी और डीलर ने न तो गाड़ी बदली और न ही मरम्मत की, जबकि ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने ऐसे वाहनों का प्रचार कर उपभोक्ताओं को गुमराह किया।