जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब दो ट्रकों की जोरदार टक्कर के बाद एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक से धमाकों की आवाजें गूंजने लगीं और आग की लपटें कई मीटर ऊंचाई तक उठने लगीं। विस्फोटों की आवाजें आसपास के इलाकों में कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं।
हादसा दूदू थाना क्षेत्र के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सुरक्षात्मक दृष्टि से हाइवे पर यातायात तत्काल रोक दिया गया। आग पर काबू पाने के लिए देर रात तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक और परिचालक झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल किसी अन्य जनहानि की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जयपुर के संभागीय कमिश्नर को त्वरित कार्रवाई और घायलों को समुचित उपचार देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के लिए दूदू से जयपुर तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार रखने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “जयपुर-अजमेर हाइवे पर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लगने की घटना अत्यंत दुखद है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है और जिला प्रशासन को प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।”
गौरतलब है कि बीते वर्ष दिसंबर में भी इसी हाइवे पर एलपीजी टैंकर में हुए भीषण विस्फोट में 19 लोगों की जान चली गई थी।