जयपुर में युवक ने छत पर लहराया पाक झंडा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

राजस्थान के जयपुर के मनोहरपुर में एक घर की छत पर नाबालिग लड़के ने कथित पाकिस्तानी झंडा फहराया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने तत्काल तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.

यह घटना दूधी आमलोदा गांव की है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का एक घर की छत पर झंडा लिए खड़ा है. झंडा सफेद और हरे रंग का है, जिस पर चांद और सितारा बना हुआ है. इस झंडे को सीमेंटेड शेड से बनी छत पर वह लहराता है. इसे कई लोग कथित पाकिस्तानी झंडा बता रहे हैं.

घर की छत पर फहराया झंडा

वीडियो में दिख रहा घर भी काफी पुरानी प्रतीत हो रहा है. वह जीर्ण-शीर्ण हालत में है. घर की छत सीमेंटेड शेड से बनी हुई है. घर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है. लड़का लाल शर्ट और फुट पैंट पहने दिखता है. एक रॉड की मदद से bu झंडा फहराता है. इस घटना के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि लड़के के पास यह झंडा कहां से आया. आखिर उसने किस मकसद से झंडा फहराया. क्या उसका किसी इस्लामिक संगठन से कनेक्शन है. एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

तीन लोग हिरासत में

मनोहरपुर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. किसी गलत मंशा से ऐसा किया गया है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अधिकारी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी तत्काल सूचना दें. वैसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here