जयपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान शनिवार को अपने बेटे अब्दुला आजम के साथ अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। यहां उन्होंने मजार पर चादर चढ़ाई और श्रद्धा के फूल अर्पित किए।
हाल ही में जेल से रिहाई मिलने और पार्टी की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने के बाद आजम खान ने दरगाह में शुकराना अदा किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें रूहानी ताकत और सुकून मिला है। “मुसीबतें कम हुई हैं, लेकिन चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं। मुझे बहुत सताया गया और झूठे मामलों में फंसाया गया, लेकिन सबकी दुआओं से इंसाफ और राहत मिली,” उन्होंने कहा।
आजम खान के आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी अजमेर के किशनगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।