राजस्थान के कोटा और बूंदी जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए वायुसेना ने Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया है। सूत्रों के अनुसार, हालात बिगड़ने पर भारतीय वायुसेना अतिरिक्त उड़ानों के लिए भी तैयार है।
राज्य के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश से जनजीवन ठप हो गया है। निचले इलाकों में पानी भरने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित है, जबकि कई गांव पूरी तरह से कट गए हैं। शनिवार को प्रशासन ने सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
सूत्रों ने बताया कि कोटा एयरफील्ड पर वायुसेना की टीम और संसाधन पूरी तरह से तैयार रखे गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को कोटा क्षेत्र में राहत कार्य सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने मिलकर चलाया था, वहीं राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें अन्य प्रभावित इलाकों में लोगों को निकालने में जुटी रहीं।