अजमेर। राजस्थान के अजमेर में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मृतक को 6 से 7 फीट गहरे गड्ढे में दफनाकर हत्या का राज छुपाने की कोशिश की, साथ ही शव से गंध नहीं आने के लिए उसके साथ नमक की बोरियां भी रख दी थीं।
पुलिस के अनुसार, मृतक लेखराज को आरोपियों ने एक नकली जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर फुसलाया। पार्टी में पहुंचते ही उसकी हत्या कर दी गई। अजमेर के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि मामला तब उजागर हुआ जब 14 तारीख को एक लड़के के लापता होने की सूचना मिली, जिसका पिता लेखराज था।
पुलिस ने क्या बताया
एएसपी जांगिड़ ने बताया कि लेखराज की लावारिस मोटरसाइकिल मिलने के बाद जांच शुरू हुई। पता चला कि श्याम सिंह रावत द्वारा आयोजित नकली जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद लेखराज की हत्या कर दी गई थी। मृतक का शव कोटा के पास गहरे गड्ढे में पाया गया।
गिरफ्तारियां और जांच
पुलिस ने अब तक पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने कहा कि उत्तरी सर्कल की टीम की व्यापक कार्रवाई के बाद शव बरामद हुआ है और आगे और गिरफ्तारियों की संभावना है। जांच अभी जारी है।