अजमेर पुलिस ने सिंथेटिक दूध कारखाने का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

अजमेर। राजस्थान के अजमेर के सदारी सरपंच पति आसाराम मीणा का मालियो के नयागांव फार्म हाउस पर पुलिस ने रात्रि को छापा मार कर सिंथेटिक दूध बनाने का गोरखधंधा पकड़ा है। पुलिस के पहुंचने पर सरपंच पति मौके से फरार हो गया किन्तु उसके चार लोग पकड़े गए वहीं भारी मात्रा में दूध व सामग्री जब्त की गई है।

सावर पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार अवैध दूध बनाने के काम आने वाली सामग्री और एक पिकअप जब्त की गई है, पुलिस ने 2600 लीटर दूध मौके पर ही नष्ट करवाया।

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।, अवैध दूध बनाने के काम में लिए जा रहे ऑयल, दूध पाउडर, कास्टिक सोडा और सल्फ्यूरिक एसिड जैसे घातक रासायनिक पदार्थ बरामद किए गए हैं। आरोपियों द्वारा नकली दूध बनाकर सप्लाई किया जाता था।

गौरतलब है कि यह कार्यवाही मालियों का नयागांव के पास स्थित एक खेत पर की गई तो वहां सिंथेटिक नकली दूध बनाने के कारखाने सहित बोलेरो टैंकर भी खड़ा मिला। पुलिस ने उसको भी जब्त कर लिया। छापे की सूचना मिलने पर अजमेर से खाद्य सुरक्षा टीम भी मौके पर पहुंची है। दोषी को पकड़ने की तलाश की जा रही है। पुलिस आगे जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here