अलवर पुलिस ने नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी, ट्रेलर चालक गिरफ्तार

अलवर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर अपराध, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब और महिला अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नसवारी पुलिस चौकी पर सघन नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रेलर चालक को 194 किलो 868 ग्राम अफीम और डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्रियंका के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणगढ़ कैलाश जिंदल की निगरानी में की गई। गोविंदगढ़ थानाधिकारी बंसी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ की ओर जा रहे ट्रेलर को रोककर तलाशी ली।

जांच में सामने आया कि ट्रेलर में भारी मात्रा में अफीम और डोडा चूरा छुपाकर ले जाया जा रहा था। मौके पर ही चालक निर्मल सिंह, पुत्र हरदेव सिंह, निवासी ललावंदी, थाना रामगढ़ को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि यह हाल के वर्षों में क्षेत्र में नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी जब्ती में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here