कोटा शहर के रानपुर थाना इलाके में कोचिंग पढ़ने गया एक छात्र अचानक लापता हो गया। परिजनों ने छात्र के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस छात्र की गुमशुदगी थाने में दर्ज कर ली है। रानपुर थाना एसएचओ रामविलास मीणा ने बताया कि 13 वर्षीय छात्र दिलीप बंजारा आठवीं कक्षा में पढ़ता है। जो की कलम का कुआं इलाके का रहने वाला है। छात्र के परिजनों ने थाने में आकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है। छात्र की तलाश के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। इसके साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
छात्र के मामा दयाराम बंजारा ने बताया कि दिलीप बंजारा रोज गांव से ऑटो में बैठकर कोचिंग जाता था। घर से कोचिंग की दूरी करीब 13 किलोमीटर है। छात्र के एग्जाम भी चल रहे हैं। इसलिए वह सुबह आठ बजे तक कोचिंग पहुंच जाता था। फिर वहां से 10 बजे घर के लिए रवाना होता था। 27 फरवरी को दिलीप ऑटो में बैठकर एग्जाम देने के लिए कोचिंग जाने के लिए निकाला था। लेकिन काफी समय तक जब वह कोचिंग नहीं पहुंचा तो कोचिंग से सूचना मिली, जिसके बाद छात्र की तलाश सब जगह शुरू कर दी। वहीं, रिश्तेदारों के यहां भी छात्र को ढूंढा गया। लेकिन वह वहां पर भी नहीं मिला। छात्र ने कोचिंग की ड्रेस लाल टीशर्ट और नीले रंग की जींस पहन रखी थी और पैरों में सफेद रंग के जूते हैं।
आपको बता दें कि कोटा में कोचिंग छात्रों के लापता होने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि, कई छात्रों को पुलिस अब तक दस्तयाब कर चुकी है और उनको उनके माता-पिता के सुपुर्द भी किया जा चुका है। रानपुर इलाके से लापता हुए छात्र को तलाश करने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित कई जगह पर टीम में लगाई गई है। साथ ही छात्र के परिजनों से भी उसकी गतिविधि के बारे में या घर में हुए किसी झगड़े के बारे में भी पुलिस जानकारी ले रही है।