भीलवाड़ा। सीएनजी पंप विवाद में निलंबित आरएएस अधिकारी छोटूलाल शर्मा का मामला अब और जटिल हो गया है। जहां शर्मा और उनकी पत्नी दीपिका व्यास ने खुद को निर्दोष बताया था, वहीं उनकी पहली पत्नी पूनम जखोड़िया ने गंभीर आरोपों के साथ सामने आकर विवाद को नया मोड़ दे दिया है।
पूर्व पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
पिलानी निवासी पूनम जखोड़िया ने कहा कि वह आज भी छोटूलाल शर्मा का सिंदूर भरती हैं और उन्हें वैध पति मानती हैं। पूनम ने आरोप लगाया कि आरएएस बनने के बाद शर्मा का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। उन्होंने बताया कि गरीबी और संघर्ष के समय उन्होंने बच्चों की परवरिश और परिवार की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन अब शर्मा उन्हें और बच्चों को नजरअंदाज करते हैं।
पूनम ने खुलासा किया कि छोटूलाल का स्वभाव हिंसक था। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि उन्होंने पंप वाले को थप्पड़ मारा, लेकिन मुझे तो 10-10 थप्पड़ मारते थे। बच्चे डर के मारे कुर्सियों और बिस्तरों के पीछे छिप जाते थे।” उन्होंने 2022 में भी शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें धमकियों और शक्ति के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया।
तलाक प्रक्रिया अभी भी अदालत में
पूनम के अनुसार, छोटूलाल का दावा कि उन्होंने उनसे कानूनी तलाक ले लिया है, गलत है। दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। पूनम ने कहा कि वह अपने बच्चों के साथ वैध पत्नी के रूप में रह रही हैं।
सीएनजी पंप विवाद पर प्रतिक्रिया
पूनम ने पंप विवाद को देखकर कहा कि वीडियो देखकर उन्हें पुराने अनुभव याद आ गए। उन्होंने कहा कि यही गुस्सा और व्यवहार उन्हें पहले झेलना पड़ा था, अब जनता इसे देख रही है।
शर्मा की सफाई
आरएएस छोटूलाल शर्मा ने कहा कि दीपिका उनकी वैध पत्नी हैं और पूर्व पत्नी पूनम से उनका तलाक हो चुका है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का केवल हिस्सा दिखाया गया है, जिससे उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। शर्मा ने यह भी कहा कि पंप पर कुछ कर्मचारियों ने उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की, जिस पर उन्होंने विरोध किया।
जांच जारी
सीएनजी पंप विवाद में रायला थाने में दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज है। सरकार ने घटना के बाद शर्मा को निलंबित कर मुख्यालय जयपुर भेज दिया है। पुलिस वीडियो फुटेज और बयानों के आधार पर जांच कर रही है।