उदयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में महानवमी के अवसर पर आयोजित रामलीला मंचन के दौरान भाजपा विधायक गोपीचंद (गोपी) मीणा एक विवाद में घिर गए। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में विधायक को कार्यक्रम के आयोजक प्रकाश गुजराती के साथ गाली-गलौज करते और उन्हें लात मारते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक मंच पर आयोजक से नाराजगी जता रहे हैं और उन्हें हटाने का इशारा कर रहे हैं। थोड़ी ही देर बाद उन्होंने मारपीट की भी कोशिश की। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर हंगामा खड़ा कर दिया है।
आयोजक प्रकाश गुजराती ने आरोप लगाया कि विधायक की इस हरकत से पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था बिगड़ गई। आयोजकों के मुताबिक, रामलीला समिति ने कार्यक्रम में भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर – दोनों को आमंत्रित किया था। जैसे ही धीरज गुर्जर वहां पहुंचे, विधायक नाराज हो गए और विवाद खड़ा हो गया।
यह घटना एक अक्टूबर की बताई जा रही है, जबकि इसका वीडियो शुक्रवार को सार्वजनिक हुआ। इससे पहले भी विधायक मीणा विवादों में आ चुके हैं। इसी साल अगस्त में उनका एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वे गणेश उत्सव के दौरान ढोल वादक को लात मारते दिखे थे। उस समय उन्होंने सफाई दी थी कि ढोल वाला उनका कार्यकर्ता है और सुरक्षा कारणों से उन्होंने ऐसा किया।
वहीं, इस बार की घटना पर विधायक का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद मिला।