बूंदी: अवैध बजरी परिवहन रोकने गई डीएसटी टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास, तीन घायल

बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अवैध बजरी परिवहन रोकने गई पुलिस टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया गया। इस हमले में डीएसटी प्रभारी सीआई रामलाल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक हेड कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर है। घायल पुलिसकर्मी को बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

नाकाबंदी के दौरान हुआ हमला

हिंडोली थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए डीएसटी प्रभारी सीआई रामलाल अपनी टीम के साथ पगारा के आगे नाकाबंदी कर रहे थे। तभी देवली की ओर से दो से तीन डंपर आते दिखे। पुलिस ने रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालकों ने रफ्तार बढ़ाकर पुलिसकर्मियों पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया।

खाई में कूदकर बचाई जान

घायल हेड कॉन्स्टेबल हरिराम ने बताया कि पांच सदस्यीय पुलिस दल नाकाबंदी कर रहा था। तभी डंपर को रुकवाने की कोशिश की गई, लेकिन चालकों ने डंपर पुलिस टीम की ओर मोड़ दिए। जान बचाने के लिए सभी पुलिसकर्मी पास की खाई में कूद गए, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति

हमले में डीएसटी प्रभारी रामलाल, हेड कॉन्स्टेबल हरिराम और कॉन्स्टेबल गोपाल घायल हुए। हरिराम के हाथ में फ्रैक्चर और रीढ़ की हड्डी में चोट है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों का भी इलाज चल रहा है।

आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज

सीआई रामलाल ने हिंडोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here