मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बैठक में राजस्थान से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य में चल रही विकास योजनाओं, केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं की प्रगति और आगामी महीनों में निवेश एवं बुनियादी ढांचे के विस्तार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हाल ही में लिए गए प्रशासनिक निर्णयों और जमीनी स्तर पर लागू हो रही योजनाओं की स्थिति पर भी रिपोर्ट पेश की। दिवाली के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच यह पहली आधिकारिक मुलाकात थी, जिससे इसका राजनीतिक महत्व और बढ़ गया है।
मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज
राजस्थान में पिछले कुछ समय से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं लगातार तेज हैं। राज्य सरकार में वर्तमान में छह पद खाली हैं, और भाजपा नेतृत्व जल्द इन पर निर्णय ले सकता है। बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय संतुलन, सामाजिक प्रतिनिधित्व और संगठनात्मक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नए चेहरों को शामिल करने की संभावनाएं हैं। साथ ही कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की भी चर्चा है।
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री की यह दिल्ली यात्रा संगठनात्मक मजबूती और प्रशासनिक पुनर्संरचना के एजेंडे का हिस्सा मानी जा रही है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री आवास से निकलकर जोधपुर हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने आगे की राजनीतिक बैठकों में भाग लिया।
सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों से भी मुलाकात तय है। इन बैठकों में राज्यहित के कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस मुलाकात के बाद राजस्थान की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं। प्रशासनिक बदलाव और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अब उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है।