जयपुर। राजधानी में शनिवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रिंग रोड से अनियंत्रित हुई कार करीब 16 फीट नीचे स्थित अंडरपास में पानी में जा गिरी। कार में सवार दोनों परिवार हरिद्वार से लौट रहे थे।
हादसे की जानकारी रविवार दोपहर तब मिली, जब स्थानीय लोगों ने अंडरपास में पानी में डूबी कार देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालकर कार में फंसे सात शवों को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भेजा।
हरिद्वार से लौट रहे थे मृतक
SHO सुरेंद्र सैनी ने बताया कि मृतकों में वाटिका सांगानेर के टैक्सी चालक रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु और 14 महीने का बेटा रुद्र शामिल हैं। इसके अलावा उनके साढू कालूराम, पत्नी सीमा, बेटा रोहित और 3 साल का पोता गजराज भी इस हादसे का शिकार हुए। यह सभी हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे।
खराब रोशनी और पानी ने बढ़ाई खतरे की आशंका
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार रिंग रोड पर तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हुई और सीधे पानी भरे अंडरपास में जा गिरी। बारिश के कारण अंडरपास में पानी जमा था और रात का अंधेरा होने के कारण किसी को घटना का तुरंत पता नहीं चल सका।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।