दौसा। खान भाकरी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिली युवती की लाश का मामला तीसरे दिन भी सुलझ नहीं पाया है। परिवार और पुलिस के बीच पोस्टमॉर्टम कराने को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। परिजन अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग पर अड़े हुए हैं। जिला अस्पताल में धरना जारी है और लोग पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।

मामला क्या है?

अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र से शुक्रवार दोपहर दो बजे घर से लापता हुई मनीषा मीणा का शव दौसा जिले के खान भाकरी रेलवे ट्रैक पर पाया गया। मृतका के ममेरे भाई अनिल मीणा ने बताया कि मनीषा का पति गिर्राज मीणा रेलवे में कार्यरत है। जिस दिन मनीषा घर पर थी, उसकी सास ने उसे घर के पास गोबर डालने भेजा था। देर तक वापस न आने पर परिवार ने तलाश शुरू की। पास में टूटी हुई परात और बिखरा गोबर मिला। परिवार ने पड़ोस और गांव में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

शव की पहचान कैसे हुई?

परिवार को शव की जानकारी रेलवे पुलिस के कांस्टेबल द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई फोटो से मिली। फोटो में ट्रैक पर पड़े शव को देखकर पता चला कि मनीषा का शव दौसा जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। परिवार के सदस्य मनोज मीणा ने बताया कि शव बुरी तरह से नोचा गया था, जो अपहरण और हत्या की ओर इशारा करता है।

परिजन की मांग और धरना

परिजन आरोप लगा रहे हैं कि मनीषा का घर से अपहरण किया गया, उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिजन जिला अस्पताल में धरने पर बैठ गए हैं। वे पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि परिजन की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि शव की शिनाख्त होने के बावजूद पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया। परिवार की मांगों के मद्देनजर जांच जारी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी या अन्य प्रगति की जानकारी नहीं दी गई है।