राजस्थान में ड्रम से मिला शाहजहांपुर के युवक का शव, पत्नी-बच्चे लापता

शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के गांव नवदिया नवाजपुर निवासी 36 वर्षीय हंसराम कश्यप का शव राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले की आदर्शनगर कॉलोनी में एक नीले रंग के ड्रम से बरामद हुआ। रविवार देर रात खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां उर्मिला देवी ने बताया कि बेटे का पत्नी से कभी कोई विवाद नहीं था और रक्षाबंधन पर उसने घर आने का वादा भी किया था।

करीब 12 साल पहले हंसराम की शादी पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के विजयनगर निवासी लक्ष्मी से हुई थी। काम की तलाश में वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ राजस्थान चला गया था, जहां वह भट्ठे पर मजदूरी करता था। रविवार रात मिली जानकारी के अनुसार, उसकी हत्या कर शव को ड्रम में बंद कर दिया गया। शव को गलाने के लिए ड्रम में नमक भी डाला गया था।

हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद से मृतक की पत्नी, तीनों बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र लापता हैं। इसी कारण उन पर शक गहराता जा रहा है। राजस्थान पुलिस ने घटना की सूचना खुटार पुलिस को दी, जिसके बाद ग्राम प्रधान के माध्यम से परिजनों को जानकारी दी गई।

घटना की खबर मिलते ही मृतक के पिता खेमकरन, बहन विमला कश्यप और गांव के डॉ. रमेश वर्मा देर रात ही राजस्थान रवाना हो गए। मां उर्मिला देवी का कहना है कि बेटे और बहू के बीच कोई मनमुटाव नहीं था। बेटे की हत्या से परिवार गहरे सदमे में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here