धार्मिक जुलूस के दौरान फेंका गंदा पानी, आक्रोशित लोगों ने बंद किए बाजार

चित्तौड़गढ़ जिले के भूपाल सागर क्षेत्र में आयोजित धार्मिक महोत्सव की कलश यात्रा के दौरान गंदा पानी फेंकने के बाद हुए माहौल गरमा गया। इस घटना को लेकर विवाद हो गया तथा कस्बेवासियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बुधवार को बाजार बंद कर दिया। साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्रवाई की मांग की। इस घटना में लिप्त आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, भूपाल सागर कस्बे में पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन हो रहा है। इसी दौरान मंगलवार को कलश यात्रा निकाली जा रही थी। समुदाय विशेष के किसी व्यक्ति ने कलश यात्रा पर गंदा पानी फेंक दिया। इससे कस्बे में माहौल गरमा गया। इस पर कई कस्बेवासी मौके पर एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी। इस पर भूपाल सागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को डिटेन कर लिया। लेकिन बुधवार को कस्बेवासियों और व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए। लोग एकत्रित हुए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।\

प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर कस्बे से और भी लोग मौके पर आने लगे। इसकी सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी पुनीत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला मौके पर पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की। लेकिन लोग वार्ता नहीं होने और मांगे नहीं माने जाने तक बाजार बंद रखने पर अड़े रहे। इसके बाद जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध जनों की सामूहिक बैठक हुई। इसमें सार्वजनिक स्थानों पर हो रहे अतिक्रमण और अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला और उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में सहमति बनी कि आगामी सात दिनों के भीतर सार्वजनिक चारागाह और बिलानाम भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया।

कस्बेवासियों के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उपखंड अधिकारी ने भी पूरे प्रकरण में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान व्यापार मंडल के प्रतिनिधि प्रबुद्ध जन एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने बताया कि जुलूस के दौरान कोई घटना हो गई थी। इस पर प्रकरण दर्ज कर भूपाल सागर थाने पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कस्बे के लोगों ने शांति पूर्ण ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन पर हम कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। एक बैठक का आयोजन कर कई बातों पर सहमति हुई है। सभी से आग्रह किया है कि शांति बनाए रखें और सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज पर ध्यान न दें और उसकी सच्चाई जानें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांखला ने बताया कि हमारे सूचना में आया कि बाहर के लड़के बदमाशी कर सकते हैं तो उन पर हम नजर रखे हुए हैं। जरूरत पड़ी तो हम उन पर कठोर कार्रवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here