राजस्थान के सीकर और जयपुर में शनिवार को दो अलग-अलग सामूहिक आत्महत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई। जयपुर में एक परिवार के तीन और सीकर में एक परिवार के पांच सदस्यों ने जान दे दी।

जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह तक फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर तीनों सदस्य—पिता रूपेन्द्र शर्मा (63), माता सुशीला शर्मा (58) और पुत्र पुलकित शर्मा (32)—मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि तीनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की। मौके से अंग्रेजी में लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें एक परिचित पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने नोट के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

सीकर में भी एक परिवार के पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया। यहां मां किरण देवी और उनके चार बच्चे—सुमित, आयुष, अवनीश और स्नेहा—फ्लैट में मृत पाए गए। सभी ने जहरीला पदार्थ लेकर आत्महत्या की। फ्लैट से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव बुरी तरह से सड़ चुके थे। फ्लैट पिछले एक सप्ताह से बंद था।

जानकारी के अनुसार, किरण देवी का पहले पति से 2019 में तलाक हो गया था। दो बच्चे पहले पति से और दो दूसरे पति से थे। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनाओं के कारणों की जांच में जुटी है।

जयपुर और सीकर की दोनों घटनाओं ने लोगों में चिंता और सदमे की स्थिति पैदा कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों मामलों की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारण स्पष्ट होंगे।