राजस्थान में शुक्रवार को इस सीजन का सबसे तपता हुआ दिन रहा। गंगानगर में तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। हालांकि पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश से आंशिक राहत मिली।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाएं सक्रिय हैं। इससे जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में प्री-मानसून गतिविधियां तेज़ होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 15 जून के बाद प्री-मानसून की बारिश और तेज़ हवाओं में वृद्धि हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है। इससे लू से राहत मिलने की भी उम्मीद है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश में गर्मी का प्रकोप चरम पर रहा। गंगानगर में जहां तापमान 49.4 डिग्री तक पहुंचा, वहीं अन्य जिलों में भी स्थिति गंभीर रही। चूरू में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 46.9 डिग्री, जोधपुर में 46.3 डिग्री, बाड़मेर और फलौदी में 46.2 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, फतेहपुर में 45 डिग्री, लूणकरणसर में 45.2 डिग्री, पाली में 45 डिग्री, पिलानी में 45.4 डिग्री, जयपुर और अलवर में 44.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ और नागौर में 44.9 डिग्री, जबकि संगरिया में 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।