अजमेर जिले की बांदर सिंदरी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खंडाच गांव के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर खुशीराम उर्फ फौजी को तीन साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और जयपुर के उदय ग्रीन रिसोर्ट में महिला का भेष धरकर छिपा हुआ था।

जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त को जेल से रिहा होने के तुरंत बाद खुशीराम ने खंडाच गांव में शराब के ठेके पर तोड़फोड़ की थी। इसके बाद से वह फरार था।

डीएसटी टीम और पुलिस की संयुक्त दबिश
नसरीबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिस्सू को सूचना मिली थी कि आरोपी जयपुर के उदय ग्रीन रिसोर्ट में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस और डीएसटी टीम ने देर रात रिसोर्ट में दबिश दी, जहां खुशीराम सलवार-सूट पहनकर बैठा हुआ मिला। पुलिस को देखते ही उसने दूसरी मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन गिरने से उसके दोनों पैर टूट गए।

कई थानों में दर्ज हैं 10 से अधिक मुकदमे
पुलिस ने मौके से खुशीराम फौजी के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) अजेय सिंह राठौड़ के निर्देशन में थाना प्रभारी दयाराम चौधरी ने यह कार्रवाई की। डीएसटी टीम प्रभारी शंकर सिंह, मुकेश टांडी, सीताराम, हैड कांस्टेबल रंजीत सिंह और कांस्टेबल रामनिवास की इसमें विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तारी के बाद बोला आरोपी – अब अपराध नहीं करूंगा
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने कैमरे के सामने अपने अपराधों पर पछतावा जताते हुए कहा कि अब वह कोई अपराध नहीं करेगा। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।