राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक रेप के आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने बताया कि दौसा की सालावास जेल में रेप मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम को जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी ने कथित तौर पर सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी दी है.

जानकारी के अनुसार, रिंकू नाम एक युवक जिसकी उम्र 29 साल है, वो रेप केस के मामले में दौसा जिले की सालावास की जेल में बंद है. उसने जेल से ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने बताया कि जिस फोन से काल की गई थी उस नंबर को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन सालावास जेल पाई गई. लोकेशन मिले के बाद जेल में तलाशी अभियान चलाया गया.

जेल में बंद है आरोपी

पुलिस के मुताबिक, सघन तलाशी अभियान के बाद जेल से उस फोन को बरामद कर लिया गया है, जिससे कॉल कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी. वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. धमकी देने वाला आरोपी पॉक्सो एक्ट में जेल में सजा काट रहा है. आरोपी को 2022 में दौसा सेंट्रल से सालावास जेल भेजा गया था.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई हो. इससे पहले भी सीएम को जेल से ही जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. भजनलाल शर्मा को दौसा के सेंट्रल जेल से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.

सीएम भजनलाल को दी धमकी

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन जान से मारने की धमकी देने का मकसद साफ नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जुलाई 2024 में भी सीएम को मारने की धमकी दी गई थी. वहीं उसी साल जनवरी में भी सीएम को जान से मारने की धमकी मिली थी. जनवरी में धमकी जयपुर जेल से दी गई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी पॉक्सो एक्ट में बंद आरोपी ने सीएम को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी.