राजस्थान के खैरथल जिले के तिजारा कस्बे में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके को सकते में डाल दिया। यहां एक पिता ने अपने दो वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
थानाधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार, वारदात रामनगर गांव की है। मृतक बच्चा अरहान था। आरोपी पिता शाजिद पहले से ही गुस्सैल और हिंसक स्वभाव का माना जाता था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शाजिद ने क्रोध में आकर अपने बेटे को कमरे में बंद किया और उसे कई बार दीवार से ठोकर मारी। इस हमले में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल शाजिद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि शाजिद से पूछताछ उसकी हालत सामान्य होने के बाद ही की जाएगी, ताकि हत्या के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।
पड़ोसियों और ग्रामीणों ने बताया कि शाजिद का स्वभाव उग्र था और वह मामूली बातों पर भी हिंसक हो जाता था। इससे पहले उसने एक व्यक्ति को मामूली विवाद में गंभीर रूप से घायल किया था।
इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग इस दर्दनाक मामले से स्तब्ध हैं कि कैसे एक पिता ने अपने ही बेटे की इतनी बेरहमी से जान ले ली। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।