जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद राव राजेंद्र सिंह की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। वे शहीद भीम सिंह शेखावत की अंतिम यात्रा में शामिल होने गए थे, जहां श्रद्धांजलि देने के दौरान अचानक अचेत होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला और नजदीकी अस्पताल ले जाया।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जयपुर के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। चिकित्सकों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है और स्वास्थ्य की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि आगे की जांच रिपोर्ट के बाद ही उनकी सेहत की पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और सांसद की तबीयत की जानकारी ली। पार्टी नेताओं ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और परिवार से लगातार संपर्क बनाए रखा।