शहर के बीजेएस इलाके में स्थित हनुमंत हॉस्टल के सामने सोमवार देर रात एक युवक पर उसी के साथी ने फायरिंग कर दी। गोली युवक के कंधे और गर्दन के बीच से छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

फायरिंग की यह घटना एसीपी ऑफिस (पूर्व) के पास हुई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। महामंदिर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे छात्र नेता जेठू सिंह और ओम सिंह मुंजासर गुट के बीच रंजिश का नतीजा मान रही है। जानकारी के अनुसार घायल युवक दिगंबर सिंह हाल ही में मारपीट के एक केस में जमानत पर छूटा था। सोमवार रात भमसा नामक युवक ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया। दिगंबर अपनी कार लेकर उससे मिलने पहुंचा, जिसके बाद दोनों कार में बैठकर हनुमंत हॉस्टल के पास गए। वहीं भमसा ने दिगंबर सिंह पर फायरिंग कर दी और अपने किसी साथी के साथ पैदल फरार हो गया।

घायल दिगंबर सिंह के पर्चा बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

गौरतलब है कि 20 अगस्त 2023 को तीन नंबर हॉस्टल के नौ नंबर हॉल में ओम सिंह गुट ने छात्र नेता जेठू सिंह के साथ मारपीट की थी। तीन-चार युवकों ने लोहे के पाइप से जेठू सिंह को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में ओम सिंह, दिगंबर सिंह सहित पांच लोगों पर केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने दिगंबर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जहां से वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। पुलिस इस फायरिंग को उसी पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।