जूना अखाड़े के प्रवक्ता महंत नारायण गिरी महाराज पहुंचे बिजयनगर, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नारायण गिरी महाराज ने बिजयनगर प्रकरण को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने सर्व समाज संघर्ष समिति के सदस्यों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली।  

संघर्ष समिति ने बताया कि बिजयनगर में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हिंदू समाज की नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ गंभीर अपराध किए गए। इस संबंध में पुलिस थाना बिजयनगर में मामला दर्ज किया गया। लेकिन, जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है। संघर्ष समिति ने नारायण गिरी महाराज से इस मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच की अनुशंसा करने की मांग की। इस दौरान नारायण गिरी महाराज को गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें समिति ने मांग की कि पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता दी जाए। केस की मजबूत पैरवी के लिए अनुभवी अधिवक्ता नियुक्त किया जाए। 

महंत नारायण गिरी महाराज ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि वह गृह मंत्रालय तक इस मामले को पहुंचाने का प्रयास करेंगे और सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे, ताकि पीड़िताओं को न्याय मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता और सुरक्षा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

सतर्क रहने की दी सलाह
महंत नारायण गिरी महाराज ने समाज के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि घर में काम करने वाले मजदूरों, पुताई और बढ़ई का कार्य करने वालों की पहचान की जाए। यदि, कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत सतर्क हो जाएं। क्योंकि, पुलिस और अन्य सहायता पहुंचने में समय लग सकता है। इस दौरान संघर्ष समिति और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और न्याय की मांग दोहराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here