हनुमानगढ़ जिले में नवगठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और गोगामेड़ी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात रोहित गोदारा-वीरेंद्र चारण गिरोह के मुख्य शूटर सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन विदेशी पिस्टल, पांच मैगजीन और 70 कारतूस बरामद किए हैं।
सूचना पर बनी टीम, मौके पर हुई घेराबंदी
नोहर सेक्टर की एएसपी गीता चौधरी ने बताया कि चिह्नित गैंगस्टरों पर कार्रवाई के निर्देश गोगामेड़ी थाना प्रभारी लालबहादुर को दिए गए थे। सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर विकास उर्फ राजू उर्फ पवन उर्फ शूटर का संपर्क रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग से है तथा वह हथियारों की खरीद-फरोख्त कर किसी बड़ी वारदात की तैयारी में है।
सूचना के बाद पुलिस टीम ने गांव रामगढ़ के पास नाकाबंदी की, जहां सड़क किनारे कुछ संदिग्ध युवक बैठे मिले। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास उर्फ राजू उर्फ पवन उर्फ शूटर (29) निवासी उज्जलवास, राजेश (22) निवासी चाहरवाला, राजूराम (22) निवासी नोयडा चक जैतपुर, रूपेंद्र (20) निवासी जैतपुर, मुकेश (19) निवासी पूरबसर और पार्थ राठौड़ (20) निवासी जैतपुर के रूप में हुई, जबकि एक आरोपी नाबालिग है।
पुलिस ने उनके पास से तीन विदेशी पिस्टल, दो खाली मैगजीन और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच खुइयां थाना प्रभारी एसआई राजपाल को सौंपी गई है।
मुख्य आरोपी पर दर्ज हैं कई गंभीर मामले
मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजू उर्फ पवन उर्फ शूटर गोगामेड़ी थाना का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर हत्या, मारपीट, फिरौती, लूट और आर्म्स एक्ट के कई संगीन मामले दर्ज हैं।
कार्रवाई में कई थानों की टीमें शामिल
इस ऑपरेशन में गोगामेड़ी थाना प्रभारी लालबहादुर चंद्र, एएसआई रतनलाल, हेड कांस्टेबल गजानंद, कांस्टेबल मोनू कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। एजीटीएफ के डीएसपी रणवीर साईं, सीआई अजय गिरधर, एएसआई शाहरसूल, खुइयां और पल्लू थाना प्रभारी की टीमों के साथ-साथ नोहर सेक्टर की विशेष टीम ने भी अहम भूमिका निभाई।
विशेष भूमिका
पुलिस ने बताया कि पूरी कार्रवाई में गोगामेड़ी थाना के कांस्टेबल मोनू कुमार की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जिनकी मुखबिरी से यह बड़ी सफलता मिली।