राजस्थान में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार तड़के एक समन्वित अभियान चलाकर पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई राज्य के कई जिलों में एक साथ की गई। टीमों ने मौके से मोबाइल फोन, आपत्तिजनक दस्तावेज़ और फंडिंग से जुड़ी रसीदें बरामद की हैं।

एटीएस सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ सप्ताह से एजेंसियां राज्य में सक्रिय कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी कर रही थीं। खुफिया इनपुट मिलने के बाद शुक्रवार सुबह एक साथ छापेमारी की गई, जिसके दौरान ये गिरफ्तारियां हुईं।

एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाड़मेर निवासी उस्मा उमर (25), जोधपुर निवासी मसूद, मोहम्मद अयूब, करौली निवासी मोहम्मद जुनैद और बाड़मेर के बसीर के रूप में हुई है। सभी को जयपुर स्थित एटीएस मुख्यालय लाकर पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि टीम इन आरोपियों के नेटवर्क, आर्थिक स्रोतों और संभावित आतंकी संगठनों से संपर्क की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में कुछ संदिग्ध लेन-देन और डिजिटल चैट्स के भी संकेत मिले हैं।

एटीएस ने बताया कि इस अभियान के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है। एजेंसियां अब उन लोगों की पहचान में जुटी हैं जो इन आरोपियों के संपर्क में थे या किसी प्रकार से उनके साथ सहयोग कर रहे थे।