पुणे से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां बीजे मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही 21 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा ने मंगलवार देर रात हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका राजस्थान की रहने वाली थी और मेडिकल के दूसरे वर्ष की छात्रा थी।
जानकारी के अनुसार, छात्रा तीन अन्य सहपाठियों के साथ हॉस्टल में रहती थी। मंगलवार को जब वह देर शाम तक अपने कमरे में नहीं लौटी, तो रूममेट्स को चिंता हुई और उन्होंने प्रबंधन व पुलिस को सूचना दी। उसी दौरान हॉस्टल की एक और छात्रा ने उसे पास के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ देखा और तत्काल यह बात प्रशासन को बताई।
सुसाइड नोट में मेंटल हेल्थ का जिक्र
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्रा ने अपने मानसिक स्वास्थ्य के इलाज का उल्लेख किया है। उसने लिखा है कि वह आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती थी, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण यह कदम उठा रही है। नोट में किसी को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि छात्रा काफी समय से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रही थी और स्कूल समय से ही उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है।