जयपुर में मेरठ जैसा कांड! पति को रॉड से मारा, गला घोंटा, फिर जलाया

राजस्थान के जयपुर के मुहाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस ने बताया कि युवक के सिर पर वार कर गला घोट कर हत्या की गई और उसकी पहचान छिपाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ से शव को जला दिया गया.

मुहाना पुलिस ने बताया कि मृतक धन्नालाल सैनी हडवाडें में सब्जी बेचने का काम करता था. मृतक की पत्नी गोपाली देवी मृतक को फैक्ट्री में काम करती थी. पुलिस ने बताया कि मृतक को पत्नी गोपाली देवी के चरित्र पर शक था. गोपाली देवी आरोपी दीनदयाल के साथ पिछले 5 सालों से प्रेम संबंध में थी. ऐसे में एक दिन मृतक द्वारा उसकी पत्नी के काम करने की जानकारी करने के लिए आरोपी दीनदयाल की कपड़े की दुकान श्याम फैशन कशीदों बाली गली सांगानेर पहुंचा था.

क्या है वजह?

मृतक को गोपाली देवी को दीनदयाल के साथ दुकान पर काम करते हुए देख गुस्सा आ गया. ऐसे में दोनों में थोड़ी बहस हो गई. इसी दौरान मृतक की पत्नी गोपाली देवी और दीनदयाल ने मिलकर मृतक की हत्या का षड्यंत्र रचते हुए उसे दुकान के ऊपर बनी दूसरी दुकान में ले जाकर लोहे के पाइप से सिर पर वार कर घायल कर दिया. इसके बाद योजना के तहत रस्सी से गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया. दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के बोरे में डालकर जलाने के उद्देश्य से थैली सहित पैक कर दिया.

शव में लगा दी आग

दोनों आरोपियों ने शव को दीनदयाल की मोटरसाइकिल पर लादकर रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास भैरूजी मन्दिर के पास जंगल में ले गए. ऐसे में वहां मौका देखकर मृतक की लाश की पहचान छिपाने के लिए शव में आग लगा दी. मृतक की पत्नी गोपाली देवी व अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ घर छोडकर भागने की फिराक में थी. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.

क्या है मेरठ कांड?

मेरठ में एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. साथ ही शव के करीब 15 टुकड़े किए. इसके बाद शव के टुकड़े को एक ड्रम में डाल उसमें सीमेंट से सील कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here