बाड़मेर में मेवाराम जैन की वापसी पर सियासी तूफान; कांग्रेस ने पोस्टरों से किया अलगाव

बाड़मेर में कांग्रेस की राजनीति फिर एक बार गरमाई हुई है। पार्टी में वापसी कर चुके पूर्व विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ शहर भर में पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में गंभीर आरोप लगाए गए हैं और लिखा गया है, “बाड़मेर हुआ शर्मसार, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं।” पोस्टरों में बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा जिला कांग्रेस कमेटियों के नाम भी शामिल किए जाने से संगठन में हड़कंप मच गया।

वहीं, मेवाराम जैन ने अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। बाड़मेर में कांग्रेस का एक धड़ा उनकी वापसी का विरोध कर रहा है। विवाद बढ़ते ही प्रदेश कांग्रेस ने हस्तक्षेप किया और तीनों जिला कांग्रेस कमेटियों ने स्पष्ट किया कि पोस्टरों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। स्थानीय थाने में भी पोस्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। नगर परिषद कमिश्नर सुरेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि बिना अनुमति लगाए गए पोस्टर हटा दिए गए हैं और संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मेवाराम जैन ने अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है और अब जो विरोध हो रहा है, वह कांग्रेस के अंदर से ही हो रहा है। उन्होंने मंच से कहा, “चाहे मार डालो, मैं कांग्रेस में ही रहूंगा।” उन्होंने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि उनका नार्को टेस्ट करवा लो तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

उनकी वापसी के बाद विरोध तेज होने के कारण जैन को जयपुर से बाड़मेर आते समय कई बार रास्ता बदलना पड़ा। समर्थकों ने उनका तलवार भेंट कर स्वागत किया और भजन संध्या जैसे आयोजनों में भी आमंत्रित किया।

गौरतलब है कि मेवाराम जैन को जनवरी 2024 में कांग्रेस से निष्कासित किया गया था। उनके खिलाफ दिसंबर 2023 में गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ था। हालांकि, सितंबर 2025 में कांग्रेस ने उनकी वापसी की घोषणा की थी। वापसी के तुरंत बाद ही पोस्टरों के विवाद ने राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here