खाटूश्याम में श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार: किराए के विवाद में महिला को ऑटो चालक ने पीटा

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ट्रेन और बस से आने वाले अधिकतर भक्तों का पहला ठिकाना रींगस होता है, जहां से वे मंदिर तक या तो पैदल जाते हैं या वाहन से। इसी मार्ग पर आए दिन श्रद्धालुओं और वाहन चालकों के बीच कहासुनी और मारपीट जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। हाल ही में किराए को लेकर हुए विवाद में एक ऑटो चालक ने महिला श्रद्धालु को थप्पड़ मार दिए।

घटना सोमवार रात की है। चित्तौड़गढ़ से आई सीमा और शबनम नामक दो महिलाएं अपनी सहेलियों और बच्चों के साथ खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने के बाद ऑटो से रींगस रेलवे स्टेशन लौट रही थीं। स्टेशन पहुंचने पर ड्राइवर ने तीन वर्षीय बच्चे का भी किराया मांग लिया। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई, जो थोड़ी ही देर में हिंसा में बदल गई।

ड्राइवर ने मारे थप्पड़, महिला ने दी जवाबी कार्रवाई

विवाद के दौरान चालक ने एक महिला को करीब पांच से सात थप्पड़ मारे, जिससे महिला के चेहरे पर सूजन आ गई। इसके बाद महिलाओं ने भी आत्मरक्षा में चालक की पिटाई कर दी। उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

श्रद्धालुओं ने की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग

पीड़ित महिलाओं ने प्रशासन से आरोपी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज ये घटना उनके साथ हुई है, लेकिन भविष्य में अन्य श्रद्धालुओं के साथ भी ऐसा हो सकता है। महिलाओं ने खाटू श्याम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है। यह पहला मौका नहीं है जब यहां श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार या मारपीट की घटना हुई हो।

बारिश में शरण लेने पर दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को पीटा

इसी तरह एक अन्य घटना में शुक्रवार को मध्य प्रदेश से आए कुछ श्रद्धालु भारी बारिश के दौरान एक दुकान में शरण लेने चले गए। दुकानदारों ने उन्हें बाहर निकलने को कहा, लेकिन श्रद्धालुओं ने थोड़ी देर रुकने की बात कही। इस पर नाराज दुकानदारों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी।

इन घटनाओं ने खाटू श्याम जैसे बड़े धार्मिक स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here