भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भयावह घटना घटी, जिसमें एक युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर महिला पर गोली चला दी। गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घायल महिला तनीषा पत्नी लोकेश का इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि आरोपी रामबाबू उर्फ मुरारी का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, सीकरी निवासी रामबाबू पिछले तीन वर्षों से तनीषा को परेशान कर रहा था। पीड़िता के पति ने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को दो-तीन बार गिरफ्तार किया, लेकिन उसका व्यवहार नहीं सुधरा।
वारदात के समय तनीषा अपने घर में अकेली थी और वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही थी। आरोपी रामबाबू घर की छत से अंदर घुसा और जबरन नजदीक आने की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आरोपी ने अवैध कट्टे से गोली चला दी। महिला घायल होकर नीचे गिर गई, जबकि आरोपी वहीं खून से लथपथ मृत पाया गया।
फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मथुरा गेट थाना पुलिस और एसपी दिगंत आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने सबूत जुटाए और मामले की बारीकी से जांच शुरू की।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ कि आरोपी लंबे समय से महिला को परेशान कर रहा था। पुलिस यह भी देख रही है कि यह घटना आत्महत्या के बाद हत्या की साजिश थी या नहीं। पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर का काम कर रही थी तभी आरोपी छत से अंदर आया और जबरदस्ती करने लगा, विरोध करने पर उसने गोली चला दी।
घटना के बाद मोहल्ले में डर और गुस्से का माहौल है। पीड़िता के परिजन घटना से आहत और क्रोधित हैं।