आनंदपुरी में पुलिस ने बरामद किए एक लाख 39 हजार 300 रुपये के जाली नोट

आनंदपुरी थाना पुलिस ने मंगलवार को धूलियागढ़ गांव में एक मकान पर दबिश देकर एक व्यक्ति के कब्जे से एक लाख 39 हजार 300 रुपये के जाली नोट बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों का खुलासा एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस थाना आनन्दपुरी की गठित टीम ने मंगलवार को जाली नोट के कारोबार का खुलासा किया। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 139300 जाली नोट बरामद किए।

मेलों और सामाजिक व्यवहार में चलाता था नोट
आनंदपुरी थाना प्रभारी कपिल पाटीदार ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि महेश पिता कानिया जाति कटारा निवासी धुलियागढ़ क्षेत्र में आयोजित मेले, आदिवासी समाज के नोतरो में जाली नोट का प्रयोग करता है। उसके घर की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में जाली नोट मिल सकते हैं। सूचना पर थानाधिकारी पाटीदार और टीम ने महेश के घर पर दबिश दी। महेश घर पर ही मिला। उससे जाली नोट के बारे पूछताछ की गई तो टालमटोल जवाब देने लगा। कड़ाई से पूछने पर महेश ने घर के अन्दर ड्रम में जाली नोट होना बताया। 

500-200 और 100 रुपये के नोट
महेश के अनुसार घर की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में जाली नोट मिले। ग्रामीणों को बुलाकर उनके समक्ष गिनती की गई। इसमें 500-500 रुपये के 252 नोट, 200-200 रुपये के 11 नोट और 100-100 रुपये के कुल 111 नोट थे, जो जाली थे। टीम ने जाली नोट की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर बरामदगी दर्शाते हुए प्रकरण दर्ज किया। पुलिस आरोपी से नकली नोट के गिरोह और नकली नोट छापने में प्रयुक्त साम्रगी के बारे में अनुसंधान कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here