माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित पूरक परीक्षा 2025 का आयोजन 6 अगस्त से 8 अगस्त तक राज्यभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। बोर्ड ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम और प्रवेश पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दिए हैं।
1 अगस्त से सक्रिय होगा कंट्रोल रूम
परीक्षा संचालन की निगरानी के लिए बोर्ड द्वारा 1 अगस्त से एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जो परीक्षा समाप्त होने तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सक्रिय रहेगा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए 0145-2632866, 2632867, 2632868 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया
बोर्ड के अनुसार, नियमित छात्रों के प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपनी आईडी और पासवर्ड की सहायता से डाउनलोड करेंगे। वहीं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित परीक्षा केंद्रों के केन्द्राधीक्षक द्वारा डाउनलोड किए जाएंगे। सभी प्रवेश पत्रों की जांच और प्रमाणीकरण के बाद ही उन्हें विद्यार्थियों को वितरित किया जाएगा।
परीक्षा से संबंधित सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि पूरक परीक्षा से जुड़ी समस्त आवश्यक सामग्री—जैसे उपस्थिति पत्रक, नामावली, विषयवार बैठक योजना और प्रश्नपत्रों की संख्यात्मक तालिका—बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है। केन्द्राधीक्षक इसे स्कूल आईडी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
शुल्क अब भी जमा कर सकते हैं छात्र
ऐसे छात्र जिन्होंने अभी तक पूरक परीक्षा का शुल्क जमा नहीं किया है, वे भी निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
- नियमित छात्र: ₹2100 (₹600 + ₹1500)
- स्वयंपाठी छात्र: ₹2150 (₹650 + ₹1500)
यह शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से विद्यालय अथवा परीक्षा केंद्र पर जमा किया जा सकता है। विद्यालय ऐसे छात्रों से ड्राफ्ट लेकर प्रवेश पत्र जारी करेंगे और ड्राफ्ट परीक्षा केंद्र को सौंपेंगे। इसके बाद केन्द्राधीक्षक नियमानुसार प्रवेश की अनुमति देंगे और संबंधित ड्राफ्ट “सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर” के नाम से तैयार कर बोर्ड को शीघ्र भेजा जाएगा।
महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध
परीक्षा से जुड़ी सभी सूचनाएं जैसे पूरक पंजीकरण, परीक्षा केंद्र, समय सारणी और अन्य दिशानिर्देश बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं। परीक्षार्थियों से आग्रह है कि वे समय रहते पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।