राजस्थान: विधायक जयकृष्ण पटेल रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, विधायक का गनमैन मौके से फरार हो गया, जो रिश्वत की राशि लेकर भाग गया। एसीबी की टीम फिलहाल फरार गनमैन की तलाश में जुटी हुई है।

इस मामले में आरोप है कि विधायक ने विधानसभा में खनन से संबंधित एक सवाल हटाने के बदले 2.50 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। शुरुआत में 20 लाख रुपए की राशि ली गई थी। गनमैन ने यह राशि विधायक के सरकारी आवास पर प्राप्त की, लेकिन एसीबी की कार्रवाई का शक होते ही वह फरार हो गया। इस पर एसीबी ने विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें एसीबी मुख्यालय ले जाया गया।

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने रविवार को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया है, जिसमें वे कार्रवाई से जुड़ी विस्तृत जानकारी देंगे। इस गिरफ्तारी से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है, खासकर बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में, जहां पिछले साल उपचुनाव में जयकृष्ण पटेल ने बीजेपी के सुभाष तंबोलिया को हराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here