राजस्थान पीटेट 2025: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 5 मई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब 5 मई 2025 तक आवेदन करने का अवसर है। पहले अंतिम तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की गई थी। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

यह परीक्षा दो वर्षीय बीएड कार्यक्रम और चार वर्षीय बीए-बीएड/बीएससी-बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा 15 जून 2025 को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। सभी पात्र उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए समय पर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

पात्रता मानदंड:

  • सामान्य वर्ग के आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या परास्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/MBC/दिव्यांग, विधवा व तलाकशुदा महिलाएं) के लिए न्यूनतम अंक सीमा 45% निर्धारित की गई है।
  • विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: ptetvmoukota2025.in
  2. होमपेज पर PTET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  3. दो वर्षीय या चार वर्षीय कोर्स का चुनाव करें
  4. आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
  5. आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें

आवेदन शुल्क:

सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से करीब एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से डाउनलोड कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here