भीलवाड़ा। भिलवाड़ा-अजमेर राजमार्ग पर जसवन्तपुरा सीएनजी पेट्रोल पंप पर मंगलवार देर रात आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा और पंप कर्मचारियों के बीच हाथापाई की घटना ने प्रशासन और पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया गया।
क्या हुआ था?
जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ में तैनात आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा, जो पहले भीलवाड़ा के मांडल में एसडीएम रह चुके हैं, अपनी कार में सीएनजी भरवाने पंप पहुंचे। पंप कर्मचारियों के अनुसार, गैस भरवाने के क्रम को लेकर अधिकारी ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गुस्से में आकर एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पंप कर्मियों ने पलटवार किया, जिसमें एक कर्मचारी ने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरा घटनाक्रम पंप के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।
हाथापाई और पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पंप पर अफरा-तफरी मच गई। रायला थाना पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, प्रारंभिक कार्रवाई में केवल पंप कर्मियों दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि आरएएस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस एकतरफा कार्रवाई ने स्थानीय लोगों में नाराजगी पैदा कर दी।
स्थानीय प्रतिक्रिया
स्थानीय नागरिकों ने घटना को अफसरशाही का उदाहरण बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सामान्य नागरिक के मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई होती, लेकिन सरकारी अधिकारी के मामले में पुलिस ने नरमी बरती। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झगड़े की शुरुआत अधिकारी ने की थी।
अधिकारी का विवादास्पद रिकॉर्ड
आरएएस छोटू लाल शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है। मांडल में एसडीएम रहते हुए भी उनके व्यवहार को लेकर कई बार चर्चाएं हुई थीं। इस घटना ने उनके विवादास्पद रवैये को फिर से सुर्खियों में ला दिया है और प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा दी है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन ने इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन वायरल वीडियो ने इसे सार्वजनिक ध्यान का केंद्र बना दिया है।