बीकानेर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने बुधवार को बीकानेर में अपना सातवां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। जयपुर रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। पार्टी के संस्थापक हनुमान बेनीवाल ने केक काटकर जश्न की शुरुआत की, जिसके बाद आसमान आतिशबाज़ी से जगमगा उठा।

अपने संबोधन में बेनीवाल ने राज्य की राजनीति पर कई तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि “कभी कहा गया था वसुंधरा मुझे कुचल देंगी, लेकिन अब वे खुद ही हाशिये पर हैं।” उन्होंने इसे अपनी राजनीतिक यात्रा का महत्वपूर्ण मोड़ बताते हुए कहा कि आरएलपी जनता की ताकत से बनी है और उसी ताकत के दम पर आगे बढ़ेगी।

बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी घेरा और कहा कि “राज्य सरकार को भी अब जनता ही ठीक करेगी।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सतर्क रहें, क्योंकि आने वाले समय में सड़क से सदन तक आंदोलन की ज़रूरत पड़ सकती है।

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का नाम लिए बिना बेनीवाल ने उन पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कहा कि “लोग असली और नकली में फर्क करना भूल गए हैं।” उन्होंने मूंगफली खरीद और फसल बीमा में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए दावा किया कि कुछ नेता कंपनियों से महंगे तोहफे और वाहन तक ले रहे हैं।

समारोह में आरएलपी ने अपने सात प्रमुख संकल्प दोहराए — किसानों का कर्ज़ माफ़ी, युवाओं को रोज़गार, शिक्षा में सुधार, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, महिला सुरक्षा, सामाजिक न्याय और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई।

स्थापना दिवस के मंच से बेनीवाल ने कहा, “मैं थका नहीं हूं, रुका नहीं हूं, अब 2028 का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है।” कार्यक्रम में 80 वर्षीय शूटर पाना देवी विशेष आकर्षण रहीं, जबकि ऊंटगाड़ियों की रैली ने समारोह को लोकसंस्कृति की झलक दी।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप चौधरी और पूर्व आरएएस अधिकारी प्रभाती लाल जाट ने आरएलपी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे पार्टी को राजनीतिक मजबूती मिली।